महाराष्ट्र की मायानगरी में जमकर बारिश हो रही है. निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से ट्रैफिक थम गया है. इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट दो दिन यानी शुक्रवार और शनिवार के लिए जारी किया गया. आईएमडी ने कहा कि शहर में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है l
महाराष्ट्र में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के चलते ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे और पालघर जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. अन्य जिलों में प्रशासन को बारिश के हालात के आधार पर निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है. शुक्रवार को होने वाली 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है. 10वीं के स्थगित पेपर 2 अगस्त को होंगे, जबकि 12वीं के पेपर 11 अगस्त को होंगे
मुंबई को ‘येलो’ अलर्ट के तहत रखा गया है, जहां रविवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का संकेत मिल रहे हैं, जबकि 24 और 25 जुलाई के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया l
#WATCH मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ।
(वीडियो चुनाभट्टी इलाके से है) pic.twitter.com/wvD6RUU7WE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023