25 जून को महाराष्ट्र में मानसून.. नागपुर में हुई बारिश…

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र : नागपुर समेत विदर्भ के कई इलाकों में बारिश हुई. मुंबई में मानसून आसपास के इलाकों को छूकर निकल गया. अंबरनाथ, कल्याण, डोंबिवली में बारिश हुई. पर मुंबई-पुणे में सूखा रहा. अब 25 जून को पूरे महाराष्ट्र में मानसून आने का अनुमान है. यानी महाराष्ट्र के बाकी इलाकों में लोगों को और दो दिन तक मानसून का इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई-पुणे जैसे शहरों में 25 जून के बाद ही मानसून का आगमन हो पाएगा लेकिन पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण में आज से मानसून छा जाएगा l

मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में इसबार जोरदार तरीके से मानसून की एंट्री होने का अनुमान जताया है. विदर्भ में शुक्रवार को नागपुर, अमरावती, चंद्रपुर जैसे जिलों में ठीक-ठाक बरसात हुई. एकाध जगहों में मूसलाधार बारिश भी हुई. इस वजह से विदर्भ के किसानों ने चैन की सांस ली l

पुणे, कोल्हापुर, सातारा, नासिक में 25 जून से आएगा मानसून

मौसम विभाग ने पुणे, सातारा, कोल्हापुर, नासिक में मानसून 25 जून से आने का अनुमान जताया गया है. इस दिन को यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. 27 जून के बाद घाटियों वाले इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है साथ ही शुक्रवार को कोंकण रीजन के भी कुछ इलाकों में मानसूनी बरसात की शुरुआत हो गई. सिंधुदुर्ग जिले के कणकवली, वैभववाड़ी, कुडाल, सावंतवाड़ी, तहसील के कई इलाकों में आज बरसात ने दस्तक दी लेकिन मानसून की यह एंट्री जोरदार नहीं हुई. छिटपुट बरसात के बाद धमाकेदार रूप से मानसून के आने का किसानों को इंतजार है. मौसम विभाग ने तलकोंकण क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार को मानसून सक्रिय होने का अनुमान जताया है l