कोलकाता में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी, साइक्लोन रेमल का असर

राष्ट्रीय

चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ रविवार आधी रात तक 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराया है। यहां इस तूफान के पहुंचने के बाद 1 लाख से ज़्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित इलाकों में ले जाया गया है। चक्रवात के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के कई तटीय इलाकों में लैंडफॉल जारी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी जानकारी देते हुए कहा है कि चक्रवात ने बांग्लादेश के मोंगला के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से से होते हुए भारत के पश्चिम बंगाल तट को पार करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक तूफान अब उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है और धीरे-धीरे कमजोर भी होने लगा है।
भारतीय तटरक्षक चक्रवात रेमल के लैंडफॉल की बारीकी से निगरानी कर रहा है। इस दौरान एनडीआरएफ 14 टीमें भी तैनात हैं।

चक्रवात के प्रभाव पश्चिम बंगाल में रेल और हवाई सेवाएं निलंबित हो गईं हैं और कई ज़रूरी सेवाएं भी ठप हैं। चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने तटीय और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 1.10 लाख लोगों को निकाल लिया है और उन्हें राहत शिविरों, स्कूलों और कॉलेजों जैसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।