छत्तीसगढ़ : रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जिनके बीच मामला शांत कराने के लिए पुलिस को इन्वॉल्व होना पड़ा। हालांकि दोनों ही संगठनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है। इस समय प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान छात्र संगठनों ने कार्यकर्ता बनाने के लिए परिसर में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। जानकारी अनुसार दोनों संगठन में से एक संगठन के पोस्टर कार्यकर्ताओं ने फाड़ दिए। इतना ही नहीं पोस्टर फाड़ने का वीडियो भी बनाया। किसी तरह ये वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए। जिसके बाद मारपीट शुरू हो हुई। इस दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ भी मारपीट की। कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत से शुरू विवाद मारपीट में बदल गया।
किसी ने कॉलेज में हो रहे झगड़े की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने लगी। बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी कार्यकर्ताओं ने जमकर लात-घूंसे मारे। छात्र संगठन का ऐसा रूप देखकर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई और कार्यकर्ताओं को पीटा। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया