रायपुर में मर्डर के आरोपी ने पुलिस पर ताना कट्टा, फायर होने से पहले जवानों ने दबोचा…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में एक कुख्यात बदमाश राजा बैझड़ ने पुलिस पर ही कट्टा तान दिया। हालांकि अपने कट्टे से वो फायर करता इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस बीच पुलिस के जवानों और बदमाश के बीच जमकर झड़प हुई। टिकरापारा इलाके में पुलिस टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला टिकरापारा थाना इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात बदमाश राजा बैझाड़ ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की। कट्टा लॉक होने की वजह से फायर नहीं हो सका। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना में एक पुलिस जवान भी घायल हो गया। बदमाश के पास से लोडेड कट्टा और चाकू बरामद किया गया है। टीआई सहित पांच पुलिस कर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे। टीआई ने बताया कि, बदमाश राजा बैझाड़ के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। उसपर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं।