रायपुर : विमान यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर…अगले माह मिल सकती है जयपुर, रांची के लिए उड़ान की सुविधा

क्षेत्रीय

छत्‍तीसगढ़ के हवाई यात्रियों द्वारा की जा रही रायपुर से जयपुर व रांची उड़ान की प्रतीक्षा अब दूर होने वाली है। विमानन अधिकारियों का कहना है कि मार्च के आखिरी सप्ताह में हवाई यात्रियों का यह इंतजार खत्म होने की संभावना है। 27 से 29 मार्च के बीच समर शेड्यूल शुरू होगा और उसमें ही रायपुर से जयपुर व रांची उड़ान भी शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि समर शेड्यूल में विमानों के आवाजाही में भी थोड़ा फेरबदल होगा। गर्मी के दिनों में विमानों की आवाजाही में 15 से 30 मिनट तक फेरबदल किया जाता है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया(टाइ) के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने कहा कि इन क्षेत्रों के लिए रायपुर से हवाई सेवा शुरू होनी चाहिए। काफी समय से इनके लिए हवाई यात्री प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर से जयपुर व रांची के साथ ही रायपुर से राजकोट के लिए भी उड़ान शुरू हो सकती है। उन्होंने इसके लिए विमानन कंपनी को एक प्रस्ताव भी भेजा है।

विमानन कंपनी द्वारा इन क्षेत्रों के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी गई थी, जिसे डीजीसीए ने मान लिया है और रायपुर से जयपुर व रांची उड़ान की फ्लाइट का शेड्यूल भी बना लिया है। समर शेड्यूल में इन क्षेत्रों के लिए उड़ान शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों विमानन कंपनी के अधिकारियों ने रायपुर विमानतल का दौरा भी किया था। वर्तमान में रायपुर से अयोध्या के लिए व्हाया मुंबई होते हुए फ्लाइट शुरू की गई है। हवाई यात्रियों का कहना है कि रायपुर से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू होनी चाहिए। इन दिनों रायपुर से अयोध्या जाने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी भी होती जा रही है।

रायपुर से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू होनी चाहिए। ट्रैवल्स कारोबारी कीर्ति व्यास ने कहा कि विमानन कंपनी को इसके लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। इन दिनों अयोध्या फ्लाइट की मांग काफी ज्यादा हो गई है।