Raipur News : शासकीय  दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

क्षेत्रीय
राजधानी रायपुर : शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में दिनांक 03, 04 एवं 05 जनवरी 2024 को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एथलेटिक्स  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल उपस्थित रहीं। साथ ही  डॉ. शंपा चौबे, डॉ. जे.एन. वर्मा, डॉ. प्रेमलता तिवारी, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. सीमा खान, डॉ. कल्पना लांबे व समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित थे।
प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने महाविद्यालय की छात्राओं को खेल-कूद के प्रति प्रोत्साहित किया ।
इस 03 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में तृतीय दिवस में गोला फेंक, भाला फेंक, तवा फेंक, ऊँची कूद, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले दौड़ एवं विशेष छात्राओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे गोला फेंक में त्रिवेणी, भाला फेंक में पोडियम, तवा फेंक में गरिमा , ऊंची कूद में भूमिका, लंबी कूद में गीतांजलि , 100मीटर दौड़ में महविश , 400 मीटर दौड़ में आकांक्षा भोई एवम  रिले रेस में बीपीएड की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की दृष्टि बाधित छात्राओं ने भी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें 100 मीटर दौड़ में प्रथम माला रही, वहीं गोला फेंक में राजकपित प्रथम रही, तवा फेंक में साहिना प्रथम रही।
साथ ही प्राध्यापकों की बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़ एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे क्रमशः  प्रतिभा साहू, डॉ महेन्द्र सार्वा, डॉ एम एल वर्मा तथा  कैरोलिन एक्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्राध्यापकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । पूरी खेल भावना के साथ तीन दिन का आयोजन  संपन्न हुआ ।
इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कर्मिष्ठ शंभरकर द्वारा प्रदान की गई ।