रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई… 8 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करोड़ों की ज्वेलरी बरामद हुई है। शहर के टिकरापारा इलाके में यह जेवरात मिले हैं। गहने इतनी ज्यादा तादाद में है कि थानेदार की मेज ही भर गई। पुलिस ने इसकी खबर आयकर विभाग को भी दे दी है। यह मामला तब सामने आया जब विभाग को इस स्थान पर बड़ी मात्रा में सोना लाने की सूचना मिली थी।
मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने बस स्टैंड पर छापेमारी की, जहां उन्हें संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। विभाग ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की और पाया कि कुछ व्यक्ति वहां भारी मात्रा में सोना लेकर आए थे। अब तक की जांच में आयकर विभाग ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रहा है। विभाग का कहना है कि इस मामले में और भी गहराई से जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोने का स्रोत क्या है और इसे किस उद्देश्य के लिए रखा गया था। लगभग 8 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलो 800 ग्राम सोना बरामद किया है। पुलिस ने तीन यात्रियों—लिंगराज नायक, हितेश तांडी, और शुभम पात्रों—से यह अवैध सोना जब्त किया। पुलिस ने बताया कि यात्रियों द्वारा सोने के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर सोने की सामग्री को सील कर आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है, जिसका उद्देश्य शहर में अपराध पर अंकुश लगा