रायपुर में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीच सड़क केक काटकर जन्मदिन मनाया। नेता विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने रविवार रात करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक भी काटा। इस बीच लोग परेशान होते रहे। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस दौरान लोग जाम से परेशान हो गए. इस दौरान गश्त पर निकले SSP लाल उमेद ने कांग्रेस नेता समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू पहले जयस्तंभ चौक पर केक काट रहे थे. यहां से CSP अमन झा ने उन्हें चेतावनी देकर भगाया. नेता विनोद कश्यप और उनके समर्थकों ने रविवार रात करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक भी काटा. इस दौरान लोग जाम से जूझते रहे. कांग्रेस नेता बीच सड़क पर अपने समर्थकों के साथ केक काट रहे थे और जमकर आतिशबाजी हो रही थी. इसकी आवाज सुनकर गश्त पर निकले एसएसपी लाल उमेद मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप समेत सभी से पूछताछ की और जमकर फटकार लगाई. साथ ही यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत 10 लोगों को अरेस्ट कर लिया.
रायपुर
कुछ लोगों में बीच सड़क में, हाईवे में #BdayCake काटने का ग़ज़ब का क्रेज़ है।
रविवार रात को सुंदर नगर इलाके में बर्थडे मना रहे @IYCChhattisgarh जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू, सहित 10 लोगों पर @RaipurPoliceCG ने कार्रवाई की।
पहले ये लोग जयस्तंभ चौक में केक काटने… pic.twitter.com/8xszqWjcaw
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) February 17, 2025