रायपुर : रेलवे स्टेशन पर कार पार्किंग महंगी, 2 घंटे के 30 की जगह लगेंगे 50 रुपए

छत्तीसगढ़ : रायपुर के रेलवे स्टेशन में अब गाड़ी खड़ी करना पहले से महंगा हो गया है. स्टेशन के पार्किंग में 2 घंटे गाड़ी खड़ी करने के लिए पहले 30 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब 50 रुपए देने पड़ेंगे. इसी तरह पहले एक दिन के लिए 200 रुपए चार्ज देना पड़ता था, लेकिन अब 250 रुपए देने होंगे. इसकी सबसे बड़ी वजह जो सामने आई वह है, स्टेशन की पार्किंग का ठेका इस साल 30 लाख के बजाय एक करोड़ में गया है. टेंडर की रकम दोगुना से भी ज्यादा होने से ही पार्किंग शुल्क बढ़ा दिया गया है. इसका सीधा असर अब आम लोगों पर ही पड़ेगा. स्टेशन में हर दिन 70 हजार से ज्यादा लोग आना-जाना करते हैं. इसमें बड़ी संख्या में लोग गाड़ियों से आना-जाना करते हैं. यही वजह है कि स्टेशन की पार्किंग हर समय पैक ही रहती है. नया पार्किंग शुल्क 8 जनवरी से लागू हो चुका है.

रेलवे के अफसरों के अनुसार नया टेंडर तीन साल के लिए जारी किया गया है. यानी अभी लोगों को तीन साल तक बढ़ा हुआ शुल्क ही देना होगा. अचानक पार्किंग शुल्क बढ़ने की वजह से स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को रोजाना कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. स्टेशन में अभी गाड़ी खड़ी करने को लेकर कई तरह के विवाद होते रहते हैं. खासतौर पर गाड़ी को नुकसान या चोरी होने पर ठेका लेने वाले तुरंत अपना हाथ खड़े कर देते हैं. वे रेलवे पुलिस के पास उन्हें भेज देते हैं. इससे लोगों को काफी नुकसान होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *