बीमा कंपनी का एजेंट बनकर पालिसी जमा कराने के नाम पर दो बार में 16 लाख रुपये ठग लिए गए। फ्यूचर जेनराली लाइफ इंश्योरेंस की पालिसी के नाम पर धोखाधड़ी की गई। अज्ञात फोन धारकों पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।
डीडी नगर थाने में हेमंत कुमार साहू निवासी स्मृति नगर भिलाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्हाेंने बताया कि साडू आदित्य गुल्हानी निवासी एसबीआइ कालोनी, सुंदर नगर रायपुर में रहते हैं। वे साउथ कोरिया में कार्य करते हैं। आदित्य गुल्हानी ने 12 जनवरी को फोन कर बताया कि गत वर्ष दो बीमा पालिसी खरीदी थी, जो कि कंपनी फ्यूचर जेनराली लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम नौ लाख 28 दिसंबर 2022 को खरीदा था।
दूसरी पालिसी का प्रीमियम 7 लाख रुपये 09 जनवरी 2023 को खरीदा गया। पहली पालिसी का वार्षिक प्रीमियम दिसंबर 2023 और दूसरी पालिसी का वार्षिक प्रीमियम जनवरी 2024 को देना था। 28 नवंबर को आदित्य के बीमा पालिसी के पूरे विवरण के साथ संपर्क किया और प्रीमियम का भुगतान करने के लिए कहा। रकम बड़ी होने के कारण कुछ समय की मांग की।
इस दौरान दोनों नंबरों से फ्यूचर जेनराली कंपनी से काल और वाट्सएप आने लगे। फोन करने वाले ने अपना नाम विपुल बताया था। पहली बीमा पालिसी के प्रीमियम के लिए दो किस्तों में नौ लाख रुपये और दूसरी बीमा पालिसी के प्रीमियम के लिए सात लाख रुपये अज्ञात फोन धारकों द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट नंबर में ट्रांसफर कर दिए।
पीडि़त ने जब दूसरी बीमा पालिसी के प्रीमियम को सात जनवरी 2024 को सात लाख ट्रांसफर किए, तो उसने फिर से फोन किया और बताया गया कि राशि गलत खाते में ट्रांसफर कर दी है। इसके बाद उसने फिर से सात लाख भेजने के लिए एक दूसरे बैंक का खाता नंबर दिया। उसने कहा कि दोबारा बताए गए खाते में सात लाख का भुगतान करने पर पूरा पैसा वापस हो जाएगा। प्रार्थी ने पैसे न देकर बैंक में जांच करवाई तो धोखाधड़ी का पता चला। ठगों ने कंपनी के नाम से प्रार्थी को मेल भी किया था।