महतारी वंदन योजना शिविर : रायपुर कलेक्टर-एसपी ने भरे महिलाओं के फॉर्म, अभनपुर के अलग-अलग क्षेत्र का किया निरीक्षण

क्षेत्रीय

रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह गुरुवार को अभनपुर के ग्राम केंद्री में महतारी वंदन योजना के शिविर में पहुंचे जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा की। साथ ही उन्होंने कुछ हितग्राहियों के उनके आवेदन पत्र भरने में उनकी सहायता की। कलेक्टर ने रायपुर उनसे जानकारी ली और टेबल पर बैठ कर आवेदन पत्र भरे। इसी तरह पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने भी आवेदन पत्र भरने में सहायता की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप भी उपस्थित थे।