रायपुर : भाजपा के पार्षद महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, विधायक मूणत ने की बस रवाना

क्षेत्रीय

रायपुर के पार्षद महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे। मंगलवार को 40 से ज्यादा पार्षद प्रयागराज के लिए रवाना हुए। रायपुर के विधायक राजेश मूणत ने एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय से सभी को रवाना किया। रायपुर की महापौर मीनल चौबे भी इनके साथ थीं। । विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में 150 लोग लग्जरी बस से महाकुंभ जा रहे हैं। मूणत ने विपक्ष को भी यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि 15 साल बाद नगर निगम में भाजपा की सरकार बनने से वे बहुत खुश हैं। महाकुंभ स्नान के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा। उन्होंने जनता का आभार जताते हुए रायपुर के विकास के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। विधायक राजेश मूणत ने कहा कि यह यात्रा भाजपा कार्यकर्ताओं की है, लेकिन विपक्ष भी अगर आस्था के केंद्र में डुबकी लगाना चाहे तो उनका स्वागत है।