रायपुर दही हांडी प्रतियोगिता… CM ने भी फोड़ी मटकी, जीतने वाली गोविंदा टोली को 7.50 लाख का इनाम

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ :  राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटकी फोड़ने के लिए बड़ी संख्या में गोविंदा की टोलियां पहुंची। जीतने वाली गोविंदा टोली को 7.50 लाख का इनाम, हंसराज रघुवंशी की परफॉर्मेंस में झूमे लोग. मटकी फोड़ने के लिए बड़ी संख्या में गोविंदा की टोलियां पहुंची।