रायपुर : बिटकॉइन घोटाले में ED की छापेमारी, गौरव मेहता के परिसरों पर रेड

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : बिटकॉइन घोटाला मामले में गौरव मेहता के घर ED और CBI की टीम पहुंची है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित बिटकॉइन घोटाले के सिलसिले में गौरव मेहता (सारथी एसोसिएट्स नामक ऑडिट फर्म के कर्मचारी) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ के रायपुर में की जा रही है। पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल के एक खुलासे के बाद से बिटकॉइन स्कैम का मामला महाराष्ट्र में गरमा गया है। इस मामले का खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तैयारी हो रही थी। अब जब मतदान हो रहा है तो सीबीआई और ईडी की टीम इस घोटाले से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है भाजपा ने बिटकॉइन घोटाले से जुड़े कुछ ऑडियो मतदान से पहले अपने एक्स हैंडल पर शेयर किए थे। इन ऑडियो में सुप्रिया सूले, नाना पटोले को सारथी एसोसिएट्स नामक ऑडिट फर्म के कर्मचारी गौरव मेहता से बात करते हुए सुना गया था। बीजेपी द्वारा चार ऑडीयो क्लिप शेयर किये गए थे।