छत्तीसगढ़ : रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन रैली निकाली गई। रायपुर शहर के सभी प्रत्याशियों को लाकर शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया । बड़ी भीड़ जुटाई गई भारतीय जनता पार्टी की इस नामांकन रैली में राजेश मूणम, दक्षिण के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण के मोतीलाल साहू, उत्तर से पुरंदर मिश्रा, आरंग से खुशवंत साहब, बलौदा बाजार के टंक राम वर्मा और रायपुर धरसींवा के प्रत्याशी अनुज शर्मा को शामिल किया गया था।
रायपुर पश्चिम के प्रत्याशी राजेश मूणत मोहल्ले के महिलाओं बुजुर्गों के साथ निकले। कार्यकर्ताओं का जत्था मूणत के साथ था। रास्ते में दिखने वाले मंदिरों में माथा देखते हुए राजेश आगे बढ़े। भाजपा कार्यालय के पास उनके भी समर्थक पहुंचे और रैली आगे बढ़ी।