रायपुर : ढेबर परिवार के 2 मेंबर लड़ेंगे चुनाव, एजाज और पत्नी अर्जुमन पार्षद पद के प्रत्याशी

क्षेत्रीय

रायपुर नगर निगम में ढेबर परिवार से 2 सदस्य चुनाव मैदान में हैं। एजाज ढेबर और उनकी पत्नी अर्जुमन ढेबर पार्षद पद के लिए लड़ेंगे। आखिरी बचे 4 प्रत्याशियों में अर्जुमन ढेबर को पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत तौर पर बी-फॉर्म दिया गया है। वहीं लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड से सुरजीत साहू का नाम तय किया गया है और मदर टेरेसा वार्ड से ताराचंद यादव चुनाव लड़ेंगे। कल चारों प्रत्याशियों के नाम का बीफार्म जमा होगा। चारों प्रत्याशी पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं।