बड़ी खबर : होली से पहले रायपुर पुलिस को मिला ढाई करोड़ कैश, चेक पॉइंट पर धरे गए

क्षेत्रीय

रायपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनोवा कार से 1 करोड़ 66 लाख रुपए कैश बरामद किया है। रकम कार के एक सीक्रेट चेंबर में छिपाकर रखा गया था। गाड़ी में 500 के ढाई-ढाई लाख रुपए के 65 बंडल थे। कार सवार दोनों युवकों से मामले में पूछताछ जारी है। अभी तक दोनों ने कैश के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर रकम को जब्त कर लिया है। पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। रायपुर पुलिस ने देर रात चेक प्वाइंट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कार से करोड़ों रुपये कैश बरामद हुआ है।साथ ही कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाकर शहर पर के चप्पे- चप्पे पर पैनी नजर बनाई हुई है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आमानाका पुलिस ने चैकिंग पॉइंट बनाकर आरोपियों को धर दबोचा। कार को चैकिंग करने पर ढाई करोड़ नगदी से भरा बैग मिला है। शुरुआती पूछताछ में युवकों ने बताया कि, कैश को रायपुर से मुंबई छोड़ना था। जिसके लिए कार के अंदर अलग से डेक बनाकर नगद रकम को छुपाकर ले जा रहे थे। वहीं जब्त कैश को हवाला का रकम बताया जा रहा है। मामले आजाद चौक सब डिवीजन सीएसपी IPS ने बताया कि, चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपये कैश बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने कैश के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। आगे उन्होंने कहा कि, कैश को जब्त करके कार्रवाई कर मामले में जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है