राजधानी रायपुर : जमकर हुई तेज बारिश, कई सड़कों पर एक-एक फुट पानी भरने से घंटों जाम लगा

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : राजधानी में बुधवार की शाम पूरे 13 दिनों बाद जमकर बारिश हुई। करीब 5 बजे घने बादल छाए और थोड़ी ही देर में अंधेरा हो गया। उसके बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई। तकरीबन डेढ़ घंटे तक पानी गिरा। इस दौरान शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर कालोनियों और आउटर की रोड पर भी आधे से पौन फुट तक पानी भर गया। कुछ कॉलोनियों और बस्तियों के घरों में पानी घुस गया।

पानी भीड़ के पीक समय में गिरना शुरू हुआ। उसी समय सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों का स्टाफ छूटा था। बाजारों में भी भीड़ थी। करीब 7 बजे के बाद जैसे जैसे पानी की रफ्तार कम हुई भीड़ सड़क पर उतरनी शुरू हुई। इससे बाजारों के सा​थ-साथ आउटर की रोड पर जाम लग गया। रिंग रोड पर जहां जहां फ्लाईओवर और अंडरब्रिज हैं, वहां लंबा जाम लग गया। ट्रकों और भारी वाहनों के बीच छोटी गा​ड़ियों के साथ-साथ बाइक वाले भी फंस गए थे।

इधर शहर में जयस्तंभ चौक से कोतवाली, शारदा चौक, तात्यापारा, पंडरी बस स्टैंड के पास, लोधीपारा, अशोका रतन के पास और सदरबाजार में घंटों गा​ड़ियां रेंगती रही। ​टाटीबंध, एक्सप्रेस वे के नीचे वाली सर्विस रोड, मोवा-सड्डू रोड समेत कई जगहों पर गा​ड़ियों का जाम लगा रहा। करीब दो घंटे के जाम के बाद शहर में धीरे-धीरे ट्रैफिक सामान्य हुआ।

मंत्रियों के घर के सामने भरा पानी

राज्य के दो कैबिनेट मंत्री के सरकारी घरों के सामने भी पानी भर गया। निगम अफसरों को जैसे ही यह सूचना मिली सफाई टीम वहां भी पहुंच गई। पचपेड़ीनाका, उद्योग भवन, तेलीबांधा, लोधीपारा, पंडरी के कई इलाकों में ज्यादा पानी भरने की वजह से लोगों को परेशानी हुई। तेलीबांधा सड़क पर एक एंबुलेंस भी कई देर तक फंसी रही।

अधिकतर जगह परेशान होते रहे लोग

शहर में भाजपा एकात्म परिसर के पास, जयस्तंभ चौक के पास, शहीद स्मारक भवन के पास, श्रीरामनगर, अनुपम नगर, संतोषीनगर, मोवा ओवरब्रिज समेत कई सड़कों पर पानी भर गया। नेहरू नगर, हनुमान नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, बैरनबाजार, सुभाष नगर, केलकरपारा, गु​िढ़यारी, सड्डू, सेजबहार कॉलोनी समेत कई जगहों पर पानी भरा।