रायपुर : वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की याद में कवि सम्मलेन आज, कुमार विश्वास सहित फेसम कवि करेंगे काव्य पाठ

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में आज मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया मनाया जा रहा है। साहिबजादों की याद में रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में रात 8 बजे कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस कवि सम्मलेन में कुमार विश्वास समेत देश के नामचीन कवि अपनी कविताओं से श्रद्धांजलि देंगे।

सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के शहादत दिवस पर वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे।

इन कवियों में कुमार विश्वास, पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, मथुरा से मानवीर मधुर, मध्यप्रदेश से हास्य कवि गोविंद राठी, जयपुर की कवि सपना शर्मा शामिल हैं।