रायपुर मेयर के बेटे ने बीच सड़क काटा केक, दोस्तों संग की आतिशबाजी, मीनल ने मांगी माफी

क्षेत्रीय

रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। 28 फरवरी को मेयर के बेटे मेहुल चौबे का जन्मदिन था। इस दौरान चंगोरा भाटा इलाके में रात के समय सड़क पर मेहुल का अपने दोस्तों के साथ आतिशबाजी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है इस पर महापौर मीनल चौबे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “गलती तो हुई है, बेटे को नियमों से अवगत करा दिया गया है। मैं जनता की सेवा के लिए काम करने आई हूं। यदि मेरे या मेरे परिवारजन से किसी को कोई तकलीफ हुई है, तो मैं क्षमा मांगती हूं।”

उल्लेखनीय है की राजधानी में सड़क पर केक काटने को लेकर एसपी और कलेक्टर ने एक संयुक्त अपील की है। कलेक्टर ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने को कहा है। साथ ही एसएसपी ने चेतावनी भी दी है कि सड़क पर केक काटने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। ऐसा करना जेल की सजा का कारण भी बन सकता है। एसएसपी और कलेक्टर दोनों ने रायपुर वासियों से इस तरह की गतिविधियों से बचने और सुरक्षित तरीके से अपना उत्सव मनाने की अपील की है।