रायगढ़ः दिल्ली में साक्षी मर्डर केस ने लव जिहाद को लेकर माहौल गर्म कर दिया है। साक्षी की उसके कथित ब्वॉयफ्रेंड साहिल ने बीच सड़क पर हत्या कर दी थी। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सामने आया है। हालांकि, इस मामले में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को मारने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिसे समझना बेहद मुश्किल था। युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे दानिश ने अबॉर्शन की दवाएं खिला-खिलाकर उसकी जान ले ली। युवती के परिजनों का आरोप है कि दानिश युवती पर धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा था। जब वो नहीं मानी तो योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी।
अनुसूचित जाति समाज की युवती रायगढ़ में अंबेडकर आवास मेडिकल कॉलेज के पास किराये के मकान में रहती थी। सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान बीते आठ मार्च को उसकी मौत हो गई। जांच के लिए पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि इंदिरा नगर में रहने वाली दानिश खान उर्फ समीर हसन युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उसने अबॉर्शन के लिए युवती को गलत तरीके से दवाएं खिलाईं। इससे युवती की तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई।
युवती के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन लव जिहाद का शिकार हो गई। भाई का कहना है कि दानिश ने पहचान छिपाकर उसकी बहन से दोस्ती की। उसने झूठे प्यार का नाटक कर युवती को फंसा लिया और दोनों साथ रहने लगे। इस दौरान दानिश ने उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह युवती पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने लगा। जब उसने इस्लाम धर्म अपनाने से मना किया तो दानिश उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।
मामले में लव जिहाद का एंगल सामने आते ही बीजेपी नेताओं ने इसकी जांच की मांग की है। रायगढ़ की सांसद गोमती राय ने कहा है कि दानिश को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने युवती के परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की भी मांग की है। दूसरी ओर, युवती के भाई का कहना है कि हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर मामले की जांच की जानी चाहिए और दानिश खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।