रायपुर रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालकों से अब अवैध वसूली नहीं हो सकेगी. अभी नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को लॉक लगाकर ठेकेदार मनमानी वसूली करते थे. इसे लेकर शिकायतें लगातार मिल रही थीं. लेकिन, अब प्रशासन ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में इसका तोड़ निकाल लिया है बुधवार को इसे लेकर जिला प्रशासन और रेलवे के बीच बैठक हुई. जिसमें व्यवस्थाएं ठीक करने को लेकर सहमति बनी. रेलवे स्टेशन पर जो वाहन नो पार्किंग में खड़े होते थे, पार्किंग के ठेकेदार और कर्मचारी ऐसी गाड़ियों में चेन डालकर लॉक कर देते थे. इसके बाद कर्मचारी चालकों से अवैध वसूली करते थे और पैसे नहीं देने पर अभद्रता पर उतर आते थे. जबकि, n रायपुर रेलवे स्टेशन पर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के लिए रेलवे पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है समस्या का समाधान निकालने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे के बीच बैठक के बाद जनता को स्मूथ एंट्री और एग्जिट मिल सके इसको लेकर फैसला लिया गया. अब पार्किग स्थल के पास ही RPF जवानों की तैनाती होगी. रेलवे द्वारा पहले की बनाई व्यवस्थाओं का रिव्यू किया जा रहा है. जो लोग आम जनता के साथ बहस और बदमाशी करेंगे उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एसएसपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन में जो सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, उसके लिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी.