रायपुर में 6 साल की मासूम से एक नाबालिग ने दुष्कर्म की कोशिश की है। बच्ची के घर में रहने वाले किराएदार के ही नाबालिग बेटे ने वारदात की। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला उरला थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, वारदात 6 अक्टूबर की है। बच्ची आरोपी के घर खेलने आई थी। इस दौरान नाबालिग आरोपी के घर कोई नहीं था तभी उसने दुष्कर्म की कोशिश की।
16 साल का है नाबालिग आरोपी
मासूम से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी की उम्र 16 साल की है। जो कि बच्ची के घर में रहने वाले किराएदार का बेटा है। उनका पूरा परिवार यहीं कुछ महीने से रह रहा है। किराएदार परिवार ऊपर रहते थे, जिसके घर बच्ची खेलने आई थी।
नाबालिग आरोपी के घर पर कोई नहीं था। तभी बच्ची को अकेले देखाकर वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा। मासूम को कुछ समझ नहीं आया और वो फिर नीचे अपने घर चली गई। जहां उसने घर वालों को ये बात बताई।
बच्ची की आपबीती सुनकर थाने पहुंचे परिजन
बच्ची ने जब आपबीती बताई तो घर वाले भी हैरान रह गए। उन्होंने नाबालिग को बुलाकर पूछा तो वह भी हड़बड़ा गया। जिसके बाद परिजन ने उरला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी FIR के बाद नाबालिग को पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।