रायपुर : सड़कों पर जानलेवा गड्ढे… रिटायर होकर लौट रहे बैंक मैनेजर की हादसे में मौत

रायपुर : बारिश के दिनों में जो सड़कें उखड़ने के साथ टूट गई हैं, इसके साथ जो गड्ढे हुए हैं, उसमें सुधार नहीं होने से दोपहिया वाहन चालकों के गिरकर घायल होने के साथ मौतें हो रही हैंआमापारा चौक स्वीपर कॉलोनी के पास जिला सहकारी बैंक के मैनेजर की कार से कुचलकर मौत हो गईमृतक अपनी सेवानिवृत्ति के बाद बैंक में सेवानिवृत्ति की जरूरी फार्मलिटी पूरी कर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआघटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है

कार एक्सीडेंट में विकासपुरी निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी की मौत हुई है। घटना का सीटीवी फूटेज सामने आया है लक्ष्मीकांत अपने रास्ते से जा रहे हैं, इस दौरान सड़क किनारे गड्डा में लक्ष्मीकांत की एक्टिवा उछली और वह एक्टिवा का बैलेंस नहीं संभाल पाए और वह विपरीत दिशा में गिर गए। लक्ष्मीकांत जैसे ही एक्टिवा से गिरे, सामने से आ रही तेज रफ्तार वेगनआर कार लक्ष्मीकांत के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ी और फिर रुकी। मौके पर उपस्थित लोग लक्ष्मीकांत को उपचार कराने एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

भाठागांव से काठाडीह जाने वाला मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। इस मार्ग में बीच सड़क में गड्ढे हो गए हैं। इसके अलावा सड़क के दोनों किनारे पर नाली निर्माण का काम कराया जा रहा है। इससे कई जगह से पानी की पाइप लाइन फूट गई है। पाइप लाइन फूटने की वजह से पानी सड़क में बहकर आ जाता है। इसके कारण सड़क में कीचड़ होती है, जिसमें लोग दोपहिया से स्लिप होकर आए दिन गिरते रहते हैं। भाठागांव मार्ग का चौड़ीकरण होना है, इस वजह से निगम प्रशासन सड़क सुधारने में ध्यान नहीं दे रहा।

बारिश थमने के बाद अक्टूबर से सड़कों की मरम्मत के साथ जहां नई सड़कें बनाने का काम शुरू होना था, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। इसीलिए पहले से जर्जर सड़कें और जर्जर होती जा रही हैं। सड़क खराब होने की वजह से शहर की ज्यादातर जगहों में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *