CG NEWS : रायपुर दक्षिण से बीजेपी ने घोषित किया प्रत्याशी.. सुनील सोनी को मिला टिकट

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है जिसे लेकर बीजेपी- कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है बीजेपी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है सुनील सोनी साल 2019 में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. हालांकि साल 2024 के चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था. टिकट की रेस में सुनील सोनी का नाम सबसे आगे चल रहा था, अब उन्हें मैदान में पार्टी ने उतारा है, सोनी को लेकर कहा जा रहा है संगठन के अलावा ये बृजमोहन अग्रवाल की भी पसंद माने जा रहे हैं, सोनी सांसद के अलावा रायपुर के मेयर भी रह चुके हैं रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का मजबूत किला मानी जाती है. बृजमोहन अग्रवाल 1990 से 2023 तक लगातार यहां से आठ विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी