छत्तीसगढ़ : रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है। दसवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सुनील सोनी 20,629 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा को 42,667 और कांग्रेस को 22,038 वोट मिले हैं। इससे पहले 9वें राउंड में भाजपा 17,912 वोट से आगे थी। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई। 264 डाक मत पत्रों की गिनती लगभग साढ़े 8 बजे तक पूरी हुई। डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को बढ़त मिली है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पीछे हैं।
▶️रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव
▶️ रुझानों में BJP प्रत्याशी सुनील सोनी आगे#RaipurSouth #Chhattisgarh #SunilSoni #BJP #SarkarOnIBC24 #ElectionWithIBC24 #चुनाव_मतलब_IBC24 @BJP4CGState pic.twitter.com/3Yl2QYGnI8
— IBC24 News (@IBC24News) November 23, 2024