रायपुर : मीनल चौबे के शपथ ग्रहण में नहीं जाएंगे ढेबर, पूर्व महापौर बोले-​​​​​​​ हमें आमंत्रित नहीं किया गया

क्षेत्रीय

रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मेयर एजाज ढेबर शामिल नहीं होंगे। उनका कहना है कि, मीनल चौबे ने शपथ ग्रहण के लिए पूर्व मेयर, पूर्व सभापति और एमआईसी सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया है। एजाज ढेबर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मीनल चौबे को शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूर्व मेयर, पूर्व सभापति और एमआईसी सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से कॉल कर आमंत्रित करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “जब हम पद पर थे, तब सभी दलों के पार्षदों को हर बड़े आयोजन में शामिल किया जाता था, लेकिन अभी से इतनी एरोगेंसी ठीक नहीं है।” ढेबर ने यह भी आरोप लगाया कि जब मीनल चौबे पार्षदों को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज लेकर गईं, तब भी कांग्रेस पार्षदों से कोई राय नहीं ली गई। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर किसी के कहने पर वो ऐसा कर रही हैं, तो उन्हें अपने विवेक से काम लेना चाहिए।”