छत्तीसगढ़ के हवाई यात्री डेढ़ साल बाद एक बार फिर रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए उड़ान भर सकेंगे। यह उड़ान नवंबर माह में शुरू होने की संभावना है. डेढ़ साल पहले तक, एयर इंडिया एकमात्र एयरलाइन थी जो रायपुर से विशाखापत्तनम के लिए उड़ानें संचालित करती थी। 13 फरवरी 2023 को एयर इंडिया द्वारा रायपुर से परिचालन बंद करने के बाद यह उड़ान भी बंद कर दी गई थी। विस्तारा एयरलाइंस की उड़ानें 11 नवंबर से बंद हो रही हैं और एयर इंडिया 12 नवंबर से रायपुर से दिल्ली के बीच उड़ानें संचालित करेगी। कुछ दिनों बाद विशाखापत्तनम से कनेक्टिविटी के साथ रायपुर से मुंबई के लिए भी उड़ान शुरू होने की संभावना है। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीआईई) के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि रायपुर से जयपुर, पटना, राजकोट और विशाखापत्तनम के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए एयरलाइंस को लिखा गया है। इन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग तेज है. खासकर विशाखापत्तनम रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ी है.
इंडिगो एयरलाइंस 23 सितंबर से रायपुर से हैदराबाद फ्लाइट शुरू कर रही है। त्योहारी सीजन में इस फ्लाइट को जयपुर तक बढ़ाने की तैयारी चल रही है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और कैट ने भी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हवाई सेवा बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है। कैट ने रायपुर से वाराणसी और अंबिकापुर के लिए उड़ान शुरू करने की मांग की.