रायपुर : युवती का 11 साल छोटे नाबालिग से अफेयर, शादी से मना किया तो 50 लाख मांगे

छत्तीसगढ़ : रायपुर में रहने वाली एक युवती का अपने से 11 साल छोटे उम्र के नाबालिग से अफेयर का मामला सामने आया है। जहां 28 साल की युवती ने 17 साल के लड़के से दोस्ती की फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए। जब युवती ने लड़के से शादी करने की बात रखी तो लड़का पीछे हट गया। युवती ने नाबालिग पर दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए 50 लाख रुपए की मांग भी कर डाली।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की दोस्ती 17 साल के लड़के से हुई। दोस्ती धीरे-धीरे रिश्ते में बदल गई। युवती ने लड़के से शादी की बात रखी तो वह पीछे हट गया। इसके बाद युवती ने 50 लाख की डिमांड की और न देने पर शारीरिक शोषण का केस दर्ज करा दिया। 17 सितंबर को युवती महिला आयोग में पेश हुई और नाबालिग पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया। लेकिन लड़के के माता-पिता ने आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र और स्कूल दस्तावेज पेश कर उसकी उम्र 17 साल साबित कर दी।
महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा – मामले में नाबालिग शामिल है, इसलिए इसे बाल संरक्षण आयोग को सौंपा जा रहा है।
डॉ. नायक ने कहा कि लड़कियों को नाबालिग और छोटे उम्र के लड़कों से अवैध रिश्तों से बचना चाहिए। ऐसे रिश्तों का कोई भविष्य नहीं होता। पढ़ाई और करियर पर ध्यान देना ही बेहतर है। कुछ लड़कियां रिश्ते में आकर पैसों की डिमांड कर युवकों को फंसाती हैं, यह गलत है।
नाबालिग के परिवार ने भी युवती के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अब पूरा मामला बाल संरक्षण आयोग के पास जाएगा, वहीं से आगे की कार्रवाई तय होगी।