Raipur News  : जेन्डर संवेदनशीलता पर 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…

क्षेत्रीय

दिनांक 21 से 23 अगस्त तक जेन्डर संवेदनशीलता पर 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा शासकीय दूब महिला महाविद्यालय रायपुर में किया गया । प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । उद्घाटन सत्र में कार्यशाला की रूपरेखा आईक्यूएसीप्रभारी डॉ उषा किरण अग्रवाल मैडम द्वारा बताई गई। उसके पश्चात डॉ प्रीति शर्मा, डॉ मधु श्रीवास्तव, डॉ मधुलिका अग्रवाल ,डॉ जया तिवारी एवं डॉ रागिनी पांडेय ने अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात डॉक्टर प्रीति माला एवं श्री पुरुषोत्तम जी द्वारा कार्यशाला के विषय में एनएसएस के वॉलंटियर्स को बताया गया। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ स्वप्निल कर्महे ने किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सही दृष्टिकोण के लिए सक्षम बनाना एवं सभी मनुष्यों के लिए सम्मानजनक गरिमापूर्ण जीवन पर युवाओं की समझ विकसित करते हुए संवेदनशीलता की भावना विकसित करना रहा। छात्राओं ने प्ले, पोस्टर निर्माण व लेखन आदि के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति कार्यशाला में बखूबी व्यक्त की।