रायपुर में गौ-माता की जय बोलकर युवक ने उंगली काटी, बोला-गाय को ‘राज्य माता’ घोषित करे सरकार

छत्तीसगढ़ : रायपुर में एक युवक ने चापड़ से खुद के हाथ की उंगली काट ली। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ऐसा करने से पहले बार-बार “गौ माता की जय” का नारा लगाता है। कहता है कि गौ-माता को इंसाफ नहीं मिल रहा, अब हमें बलिदान देना पड़ेगा। डीडी नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर इलाके में हुई इस घटना में युवक आदेश सोनी हाथ में धारदार चापड़ लेकर अपनी ही उंगली पर वार करता दिखा। खून निकलने के बावजूद वह कैमरे के सामने घायल उंगली दिखाता रहा और लगातार “गौ माता की जय” चिल्लाता रहा। वीडियो में आदेश सोनी यह कहते सुना जा सकता है कि “सरकार नहीं सुधरेगी और हमारी मां (गाय) की हत्या होती रहेगी।” उसने राज्य सरकार से मांग की कि गौ माता को छत्तीसगढ़ की राज्य माता घोषित किया जाए।

घटना गणेश पर्व के मौके पर हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। लोग सकते में हैं कि कहीं यह मामला धार्मिक तनाव का रूप न ले ले। घटना के बाद रायपुर एसएसपी ने संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी और लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। प्रशासन इस घटना को लेकर सतर्क है ताकि किसी तरह की अनहोनी या विवाद को रोका जा सके। रायपुर में गौ माता को लेकर युवक द्वारा खुद को चोट पहुंचाने की यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि कानून-व्यवस्था और धार्मिक माहौल के लिहाज से भी संवेदनशील है। प्रशासन अब इस पूरे मामले की जांच कर रहा है और इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिशों में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed