रायपुर जेल में कैदी ने अपने परिवार को वीडियो-कॉल किया, दोस्तों संग सेल्फी ली

छत्तीसगढ़ : रायपुर में स्थिति सेंट्रल जेल का एक वीडियो सामने आया है। यहां जेल में बंद एक आरोपी अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल में बात कर रहा है। वहीं, वह एक्सरसाइज करने का वीडियो बनवा रहा है तो जेल में बंद अन्य कैदियों के साथ सेल्फी ले रहा है। यह वीडियो सामने आने का बाद जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपी के खिलाफ NDPS धराएं लगाई गई हैंवह बीते तीन महीने से सोशल मीडिया में एक्टिव है बैरक नंबर 15 में कैद NDPS का एक आरोपी अपने परिवार वालों से मोबाइल के जरिए वीडियो कॉल पर बात करता हैबताया जा रहा है आरोपी का नाम मोहम्मद रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ हैउसने अपना रुतबा दिखाने के लिए जेल में इस तरह का वीडियो बनाया हैहालांकि इन सबसे बीच जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि कैदी के पास जेल के अंदर स्मार्ट फोन कहा से आया

आरोपी तीन महीने से जेल में बंद है। उसका जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है उसमें वह जेल के अंदर कसरत करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही वह अपने फैमिली मेंबर से वीडियो कॉल में बात कर रहा है। उसने अपने साथ जेल में बंद अपने कैदियों के साथ सेल्फी भी क्लिक की है। तीन महीने से जेल में बंद होने के बाद भी वह सोशल मीडिया पर एक्टिव है। लगातार फोटो और वीडियो अपलोड कर रहा है।

इस मामले में पुलिस और जेल प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत गिरफ्तार किया गया था। उसे जुलाई 2025 में टिकरापारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *