राजस्थान : चुनाव से पहले कांग्रेस की घोषणा, कॉलेज स्टूडेंट को देंगे लैपटॉप- टैबलेट.. पढ़े

राष्ट्रीय

राजस्थान में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रत्याशियों की घोषणा का दौर जारी है। इसके साथ ही राजस्थान में चुनावों को लेकर कई बड़े वादे भी किए जा रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बड़ा वादा किया है। गहलोत ने प्रदेश की जनता के लिए 7 गारंटियों का वादा किया। इनमें एक 1 गारंटी कॉलेज के युवाओं के लिए भी है। गहलोत ने कॉलेज में पढ़ रहे युवाओं के लिए वादा करते हुए कहा कि अगले पांच साल तक राज्य में सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। इसके अलावा भी गहलोत ने प्रदेश की जनता के लिए कई गारंटियों की घोषणा की है।

शुक्रवार को राजस्थान के लिए सात गारंटियों की घोषणा करते हुए गहलोत ने मुफ्त लैपटॉप और टैबलेट देने का ऐलान किया। इस दौरान यह बताया गया कि सरकारी कॉलेज में पहले साल में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं को या तो लैपटॉप या फिर टैबलेट मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा गहलोत ने 6 और गारंटियों की भी घोषणा की है।

शुक्रवार को गहलोत ने एक और बड़ा ऐलान किया है। इस गारंटी के अनुसार, राज्य में कांग्रेस की फिर से सरकार बनने पर राज्य गृह लक्ष्मी योजना चालू की जाएगी। इस योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इसके अलावा गहलोत ने 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों के लिए 500 रुपए में सिलेंडर देने की भी घोषणा की है। इसके अलावा राज्य में आपदा आ जाने पर किसी परिवार को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। इसके तहत सरकार बनने पर 15 लाख तक फ्री बीमा राहत देने की घोषणा की है। बीमा राहत के अलावा सरकार ने राज्य के गौपालकों के लिए भी एक बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर राज्य के गौवंश पालकों से उनका गोबर खरीदा जाएगा। गोबर के लिए प्रतिकिलो 2 रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसके साथ ही सरकार आने पर राज्य के सभी विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा की गारंटी की भी घोषणा की गई है।