Rajasthan Election : राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी

राष्ट्रीय

राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चलेगी. इस मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.  चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग होगी. इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की जाएगी. वोटिंग के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनों (रिजर्व सहित) का इस्तेमाल होगा. वहीं, विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर’ और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.