राजस्थान में आज 199 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था कि फतेहपुर शेखावाटी से हिंसा की खबर सामने आ गई. यहां 2 गुटों के बीच जबरदस्त तनाव पैदा हो गया गया है. वोटिंग के दिन दो गुटों के बीच हुए तनाव के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर पत्थरबाजी हुई.
लोग अपने घरों की छत से पत्थर फेंकते नजर आए. फिलहाल मौके पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान पहुंच गए हैं और हालात को काबू में कर लिया है.