Rajasthan: मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान- खूब बच्चे पैदा करो, मकान PM मोदी देंगे

राष्ट्रीय

राजस्थान सरकार के मंत्री बाबूलाल खराड़ी का एक अजीब बयान सामने आया है. उन्होंने लोगों से कहा है कि उन्हें खूब सारे बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्हें चिंता करने की जरूरत इसलिए नहीं है, क्योंकि मकान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे और गैस भी सस्ती मिलेगी. उदयपुर जिले की झाडोल सीट से दूसरी बार विधायक बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां और 8 बच्चे हैं.

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान इसलिए भी चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि उन्होंने खुद दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम तेजू देवी और दूसरी पत्नी का नाम मणि देवी है. दोनों पत्नियों से उनके 8 बच्चे हैं.

राजस्थान सरकार में मंत्री खराड़ी बचपन से ही राष्ट्रीय सव्यंसेवक संघ में एक्टिव रहे हैं. इससे पहले वह 2003 और 2008 में भी चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि, 2013 में मोदी लहर के बावजूद खराड़ी विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसके बाद से वह लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं.

बाबूलाल का बड़ा बेटा देवेंद्र B.Tech कर चुके हैं. वहीं, 3 बेटे कॉलेज और स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि उनकी चारों बेटियां भी कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं. खराड़ी जब मंत्री बने थे तो उनके परिवार ने बताया था कि उनके मंत्री बनने का पता TV पर समाचार देखकर चला.