राजस्थान में विधानसभा चुनाव में तारीखों का ऐलान होने के बाद, सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार झुंझनूं के अरडावता गांव आएंगी. बता दें कि इससे पहले 20 अक्टूबर को प्रियंका गांधी ने दौसा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया था. अब 5 दिन में दूसरी बार प्रियंका राजस्थान आ रही हैं, जहां वह झुंझुनूं में जनसभा को संबोधित करेंगी.
प्रियंका गांधी की झुंझुनूं दौरे के बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की थी और जनता से बड़ी संख्या में वहां पहुंचे का आह्वान किया था. अपनी पोस्ट में सीएम ने लिखा, ‘राजस्थान की महिलाओं के लिए विशेष सूचना. कल श्रीमती प्रियंका गांधी जी झुंझुनूं में दोपहर राजस्थान की गृहणियों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगी.’
आज झुंझुनू में प्रियंका गांधी की बड़ी रैली, महिलाओं के लिए कर सकती हैं बड़ी घोषणाhttps://t.co/smwhXUROiK@romanaisarkhan#RajasthanElections #Rajasthan #PriyankaGandhi #Congress #Jhunjhunu pic.twitter.com/xoiCnScXZe
— ABP News (@ABPNews) October 25, 2023