राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी की दो गारंटियों की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. उन्होंने यह कहा है कि गृह लक्ष्मी गारंटी के तहत परिवार की महिला मुखिया को साल में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. यह राशि दो से तीन किश्तों में उपलब्ध कराई जाएगी. झुंझुनू में पार्टी रैली के दौरान सीएम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा की है.
इन घोषणाओं का कांग्रेस को नहीं होगा फायदा: राजेंद्र राठौड़
वहीं, कांग्रेस पार्टी की इस घोषणा पर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद ऐसी घोषणाएं करने से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा. यदि वे (कांग्रेस) वास्तव में चाहते थे कि महिलाओं को लाभ हो तो घोषणा पहले की जा सकती थी.
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. पहले वोटिंग की तारीख 23 नवंबर तय की गई थी. 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी होने के चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में विवाह समारोह और मांगलिक और धार्मिक उत्सव होने हैं. इसे ध्यान में रखते हुए वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की गई थी. आयोग ने इस बात पर विचार किया और मतदान की तारीख में बदलाव करते हुए उसे 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर (शनिवार) कर दिया था.
चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे. प्रदेश में 2.73 करोड़ पुरुष और 2.52 करोड़ महिला मतदाता हैं. राजस्थान में सरकार किसकी बनेगी, ये निर्धारित करने में 22.04 लाख मतदाताओं की भूमिका भी अहम होगी जो पहली बार मतदान करेंगे.