राजस्थान: बारां में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 पक्षों में हिंसक विवाद, 13 घायल

राष्ट्रीय

राजस्थान के बारां में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बच्चों में हुए विवाद के बाद बंजारा और गुर्जर समाज के लोग आपस में भिड़ गए. इस लड़ाई में दोनों पक्षों के कुल 13 लोग घायल हो गए. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने 2 बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया गया. सीसवाली के थानाधिकारी ने बताया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन किया जा रहा था. इस दौरान किसी लड़की के छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के युवकों की दूसरे पक्ष के युवकों से लड़ाई हुई. बच्चों के बीच हुई इस लड़ाई को देखकर एक समाज के लोग आक्रोशित हो गए. दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठियों से हमला कर दिया. पुलिया पर एक पक्ष के लोग अपनी बाइक छोड़ कर भाग गए. इन दोनों बाइकों को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया.