एक ही कार से राजभवन पहुंचे फडणवीस, शिंदे और पवार, राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के नए सीएम का नाम फाइनल होने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार एकसाथ एक ही कार में राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यपाल राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस मौके पर पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नतीजों ने साफ कर दिया है कि हम एक हैं तो सेफ हैं. महाराष्ट्र में हमारी एकतरफा जीत हुई है. मैं इस जनादेश का आभारी हूं. मेरा समर्थन करने के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार का शुक्रिया.