आज होगा राजिम कुंभ कल्प का आगाज, उद्धाटन समारोह में CM नहीं होंगे शामिल, अग्नि पीठाधीश्वर रामकृष्णानंद होंगे मुख्य अतिथि

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम कुंभ कल्प का आगाज आज (24 फरवरी) शाम सात बजे होगा। कुंभ 15 दिन तक यानी 8 मार्च तक चलेगा। राज्य गठन के बाद यह पहली बार होगा, कि सीएम राजिम कुंभ कल्प के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगे आमंत्रण पत्र में सीएम साय के समारोह में शामिल होने का कोई भी जिक्र नहीं है। राजिम कुंभ कल्प में मुख्य अतिथि के रूप में अमरकंटक के आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर रामाकृष्णानंद महाराज मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सीएम अरूण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री लखनलाल देवांगन, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित रहेंगे।

विशेष अतिथि के रूप में सांसद सुनील सोनी, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक रोहित साहू, विधायक इंद्रकुमार साहू, विधायक अंबिका मरकाम और विधायक जनक ध्रुव उपस्थित रहेंगे। राजिम कुंभ में गीतासार और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के भजन से उद्धाटन समारोह शुरू होगा। गीतासार शाम सात से नौ बजे तक चलेगा और उसके बाद भजनों का कार्यक्रम आयोजित होगा। स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति होगी, इसके लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और संस्कृति विभाग के अधिकारियों द्वारा शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।