राजनांदगांव : भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने दाखिल किया नामांकन, जीत का किया दावा…

क्षेत्रीय

लोकसभा चुनाव को लेकर आज भाजपा प्रत्याशी और सांसद संतोष पांडे ने राजनंदगांव कलेक्टरेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला अध्यक्ष रमेश पटेल और भाजपा नेता सुरेश लाल मौजूद रहे। इस दौरान बातचीत करते हुए जीत का दावा किया, वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। संतोष पांडेय ने कहा कि आज भाजपा के नेताओं के मौजूदगी मैने फॉर्म भर दिया है, चार तारीख को एक रैली और सभा का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। भूपेश बघेल पर निशाना चाहते हुए उन्होंने कहा कि आपने जो काम किया उसके कारण ही जनता ने आपको निपटा दिया यह उसी का हश्र है। नामांकन के बाद संतोष पांडेय ने कहा कि जनता के साथ आपने क्या-क्या किया राजनांदगांव की जनता बहुत अच्छे से जानती है और 26 तारीख को वोट के रूप में बदलेगा और आपको पता चल जाएगा।