भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां सरगुजा संभाग में बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा में भी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री सिंह दोपहर 12.20 से 1 तक रघुनाथपुर सीतापुर हाई स्कूल ग्राउंड लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वे दोपहर 2 बजे से 2.40 बजे तक मनेंद्रगढ़ जिले के सलगावान कला में बड़ी जनसभा लेंगे। अपरान्ह 3.55 बजे से शाम 4.35 बजे तक सिंह दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा के दरबार मोखली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, इन विधानसभा क्षेत्रों में भरेंगे चुनावी हुंकार@rajnathsingh | @BJP4India | @BJP4CGState | #ChhattisgarhElections2023 | #ElectionWithIBC24 |#चुनाव_मतलब_IBC24 https://t.co/95dwq6HDl0
— IBC24 News (@IBC24News) November 11, 2023