Raju Srivastava Health Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर देशभर के तमाम लोग चिंतिंत हैं. हर कोई राजू के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहा है. राजू के परिवारवाले लगातार उनकी सेहत को लेकर अपडेट दे रहे हैं. आज फिर से राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया है कि राजू की तबीयत कैसी है.
राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा- एक सीनियर लेडी डॉक्टर ने राजू की कंडीशन देखी है. उन्होंने कहा कि जो इंफेक्शन डेवलप हुए थे, वो अब कम हो रहे हैं. राजू श्रीवास्तव के भाई ने यह भी बताया है कि राजू की अच्छी सेहत के लिए आज परिवारवालों ने पूजा रखी है.
राजू श्रीवास्तव जी को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें। रिकवरी हो रही है। गजोधर भैया फाइटर हैं, जल्दी जीतेंगे। दुआ कीजिए : दीपू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई। pic.twitter.com/H2OUN5Mt3n
— Parimal Kumar (@parimmalksinha) August 20, 2022