मशूहर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार, 10 अगस्त 2022 को हार्ट अटैक आया था। वह एम्स के आईसीयू में भर्ती है। 46 घंटे बीत गए हैं लेकिन राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार नहीं है। वह अभी भी सपोर्ट सिस्टम पर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी को कॉल करके कॉमेडियन की तबीयत के बारे में जाना। साथ ही परिवार को हिम्मत दी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी को मदद का आश्वसान भी दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत के बारे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी हाल चाल ले चुके हैं। सभी ने आश्वसन दिया है कि वह हर संभव मदद कॉमेडियन के परिवार को करेंगे।
राजू श्रीवास्तव पिछले तीन दिनों से एम्स के सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बीते बुधवार को दिल्ली के साउथ एक्स के कल्ट जिम में ट्रेडमिल पर वह बेहोश हो गए थे। आनन फानन में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो मालूम पड़ा कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। दिल के एक हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज भी बताई जा रही थी।
राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने हाल में ही पिता के स्वास्थ्य के बारे में बातचीत करते हुए बताया था कि अभी उनके पिता की हालत में सुधार नहीं है। डॉक्टरों की टीम लगातार कोशिश कर रही है। साथ ही उन्होंने सभी से पिता की सेहत जल्द दुरस्त हो, इसके लिए कामना करने की गुजारिश की थी।