राजू श्रीवास्तव की लवस्टोरी: 12 साल तक बेले पापड़, तब हुई थी शादी

राष्ट्रीय

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपने पूरे करियर में लोगों को हंसाते रहे. उनके कॉमिक एक्ट को देख लोग अपना गम भूल जाते थे. लोगों की जिंदगी में रंग भरने वाले राजू श्रीवास्तव की पर्सनल लाइफ काफी मजेदार थी. पत्नी शिखा संग उनकी लव स्टोरी फिल्मी है. राजू जो एक ही मुलाकात में किसी का भी दिल जीत लेते थे, उन्होंने अपनी पत्नी के दिल पर राज करने के लिए बड़े पापड़ बेले थे.

राजू श्रीवास्तव की लव स्टोरी

राजू श्रीवास्तव को 1, 2 नहीं बल्कि पत्नी का दिल जीतने के लिए 12 साल का लंबा वक्त लगा. चलिए जानते हैं राजू श्रीवास्तव की इस अनोखी लव स्टोरी के बारे में. राजू श्रीवास्तव को अपने भाई की शादी में अपनी लेडीलव मिली थी. राजू के बड़े भाई की शादी फतेहपुर में होनी तय हुई थी. राजू के भाई कानपुर से बारात लेकर गए थे. भाई की शादी में राजू ने पहली बार अपनी पत्नी शिखा को देखा था. वे पहली नजर में शिखा को दिल दे चुके थे. राजू ने वहीं फैसला कर लिया था अगर शादी करेंगे तो बस शिखा से और किसी से नहीं.

राजू का एकतरफा प्यार

अपनी लव स्टोरी पर राजू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शिखा को देखने के बाद उन्होंने उनके बारे में सब पता किया था. मालूम पड़ा कि वो उनकी भाभी के चाचा की बेटी हैं. राजू ने शिखा की पूरी कुंडली निकाल ली थी. शिखा इटावा में रहती थीं. राजू ने जैसे तैसे शिखा के भाइयों को इंप्रेस किया था. वो फिर किसी ना किसी बहाने से इटावा जाया करते थे. पर राजू शिखा से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. प्यार की एकतरफा गाड़ी के बीच राजू को अपने करियर की भी चिंता थी. इसलिए वो 1982 में मायानगरी गए थे.

मुंबई में काफी संघर्ष के बाद जब राजू ने थोड़ा बहुत मुकाम बनाया तो शादी के बारे में सोचने लगे थे. राजू शिखा को लेटर लिखते थे. पर कभी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते थे. राजू ने ये भी पता किया कि कहीं शिखा की शादी तो नहीं हो गई. राजू खुद तो प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं कर पाए थे इसलिए घरवालों के जरिए रिश्ता भिजवाया था. शिखा के भाई राजू के मलाड वाले घर गए, उनका रहन सहन देखकर पूरी तसल्ली की. फिर राजू की लव स्टोरी को मुकाम मिला साल 1993 में, इस दिन उनकी शिखा से शादी हुई थी.

राजू और शिखा की शादी लखनऊ में हुई थी. इस शादी के उनके दो बच्चे हैं. बेटी का नाम अंतरा और बेटे का नाम आयुष्मान है. राजू की बेटी अंतरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे पेशे से असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. बेटा आयुष्मान पढ़ाई कर रहा है. राजू श्रीवास्तव अपनी पत्नी, बच्चों से बेशुमार प्यार करते थे. मगर अफसोस अब वे अपने परिवार को अकेला छोड़ गए हैं. राजू श्रीवास्तव के जाने के गम से शायद ही उनका परिवार कभी उबर पाएगा. राजू का यूं चले जाना ना सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि फैंस के लिए भी बड़ा झटका है.