एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की शादी इस समय टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. राखी ने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर करके लोगों के होश उड़ा दिए थे. राखी ने मुस्लिम बॉयफ्रेंड आदिल खान से शादी रचाने के लिए अपना नाम भी बदल लिया है. एक्ट्रेस की शादी पर लव-जिहाद जैसे सवाल भी खड़े हुए हैं. ऐसे में अब राखी ने लोगों को जवाब दिया है.
लिव-जिहाद पर क्या बोलीं राखी?
राखी सावंत और आदिल से पूछा गया कि उनके रिश्ते को लेकर लव-जिहाद की बातें की जा रही हैं. इसपर राखी कहती हैं- पहली बात तो मुझे पता ही नहीं है कि लव-जिहाद क्या होता है. मैं सिर्फ प्यार को जानती हूं. हम जात-पात को नहीं मानते हैं. इन्होंने मुझे कुबूल किया और मैंने इन्हें कुबूल किया. हमारे बीच में धर्म नहीं है.
राखी ने आगे कहा- हां, इन्होंने निकाह किया है. हमने निकाह किया है. ये सच है कि आदिल ने मेरा नाम फातिमा रखा है. मैंने इस्लाम कुबूल किया है. मैं इस बात को एक्सेप्ट करती हूं. मेरे हसबैंड को पाने के लिए… मेरा प्यार पाने के लिए मैं जो कर सकती थी मैंने वो किया है. मेरे हसबैंड को पाने के लिए मैंने सब किया है.
राखी सावंत कुछ दिनों से काफी तकलीफ में थीं, क्योंकि आदिल ने एक्ट्रेस संग अपनी शादी मानने से इनकार कर दिया था. लेकिन राखी का दावा था कि उन्होंने 7 महीने पहले आदिल से निकाह किया था. लेकिन आदिल ने शादी की बात छिपाने को कही थी, इसलिए उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था. अब जब राखी को लगा कि आदिल उन्हें धोखा दे रहा है तो राखी ने शादी का खुलासा कर दिया.
सलमान के डर से आदिल ने कुबूल किया निकाह
लेकिन राखी को रोता बिलखता देखकर सलमान खान ने एक भाई की तरह उनकी मदद की. सलमान खान ने आदिल को कॉल करके कहा कि अगर शादी की है तो मानो..नहीं की तो मना कर दो, जो सच है उसे फेस करो. ऐसे में आदिल ने सलमान की सलाह मानी और दुनिया के सामने राखी को अपनी पत्नी के तौर पर एक्सेप्ट कर लिया. आदिल का साथ पाकर राखी काफी खुश हैं. हम भी उन्हें हैप्पी मैरिड लाइफ विश करते हैं.