Rakhi Sawant controversial Love Life: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. राखी और आदिल की वेडिंग फोटोज सामने आते ही हर कोई दंग रह गया. राखी का दावा है कि उन्होंने बॉयफ्रेंड आदिल संग 7 महीने पहले शादी रचाई है. लेकिन शादी का खुलासा अब किया है.
वहीं, दूसरी और राखी के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने एक्ट्रेस संग शादी करने की बात से इनकार कर दिया है. लेकिन राखी का कहना है कि उन्होंने 7 महीने पहले ही आदिल से कोर्ट मैरिज और निकाह किया है. आदिल नहीं चाहता था कि लोगों को शादी के बारे में पता चले, इसलिए उन्होंने अपनी दूसरी शादी को भी छिपाकर रखा था. शादी को लेकर राखी और आदिल दोनों ही अलग बातें कर रहे हैं. आदिल ने राखी और अपनी शादी की बात को खारिज कर दिया है. ऐसे में राखी की दूसरी शादी भी लोगों के लिए एक पहेली बन चुकी है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पहली बार नहीं है, जब राखी अपनी शादी को लेकर विवादों में हैं. एक्ट्रेस हमेशा से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर कंट्रोवर्सी में रही हैं. टीवी पर स्वयंवर रचाकर और दो बार शादी करने के बावजूद भी राखी को सच्चा प्यार नहीं मिल पाया है. आइए जानते हैं राखी की कंट्रोवर्शियल लव लाइफ के बारे में…
बॉयफ्रेंड अभिषेक को जड़ा था थप्पड़
राखी सबसे पहले अपने बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी संग रिश्ते को लेकर चर्चा में रही थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक संग राखी का रिश्ता 3 साल तक चला था. दोनों ने नच बलिए शो में भी हिस्सा लिया था. अभिषेक और राखी की केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था. लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. राखी ने सबके सामने अभिषेक के मुंह पर जोर का थप्पड़ जड़के उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे.
मीका सिंह संग चर्चा में रहा लिपलॉक
एक समय पर राखी सावंत का नाम फेमस सिंगर मीका सिंह से भी जुड़ चुका है. मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी में सरेआम लोगों की भीड़ के बीच राखी को लिपलॉक किया था. राखी मीका से दूर होने की कोशिश करती दिखी थीं, लेकिन मीका सिंह ने जबरदस्ती एक्ट्रेस को लिपलॉक किया था. राखी और मीका के लिपलॉक पर काफी विवाद भी हुआ था. राखी इस मामले को लेकर कोर्ट तक पहुंच गई थीं.
नेशनल टीवी पर रचाया स्वयंवर
एक सच्चे प्यार और पार्टनर की तलाश में राखी सावंत ने नेशनल टीवी पर अपना स्वयंवर भी रचाया था. स्वयंवर में राखी NRI एलेश परुजनवाला के करीब आ गई थीं. उन्होंने स्वयंवर में एलेश संग सगाई भी की थी. स्वयंवर खत्म होने के बाद भी दोनों रिश्ते में रहे. दोनों ने साथ में कई रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट भी किया. लेकिन फिर बात नहीं बन पाई. राखी और एलेश के रिश्तें में दरार आ गई और दोनों ने सगाई तोड़ दी. राखी ने एलेश संग रिश्ता तोड़ने के बाद कहा था कि उन्होंने पैसों के लिए एलेश परुजनवाला से सगाई की थी.
दीपक कलाल को पति कहकर लूटी लाइमलाइट
यूट्यूबर दीपक कलाल संग भी राखी का नाम जुड़ चुका है. खुद राखी ने दीपक कलाल संग शादी रचाने की बात करके हर किसी को हैरान कर दिया था. राखी दीपक संग कई बार वीडियोज शेयर करती थीं, उनके साथ स्पॉट होती थीं. राखी ने दीपक कलाल संग शादी रचाने का भी ऐलान किया था. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर सिर्फ ड्रामा किया था.
रितेश संग की सीक्रेट वेडिंग
राखी सावंत ने साल 2019 में अपनी सीक्रेट वेडिंग की तस्वीरें शेयर करके हर किसी को हैरान कर दिया था. राखी ने तब कहा था कि उनके पति लाइमलाइट में नहीं आना चाहते हैं. हर किसी को राखी के शादी करने की बात फेक लग रही थी. लेकिन फिर बिग बॉस 15 में राखी ने अपने पति रितेश संग वाइल्ड कार्ड एंट्री करके लोगों के सवालों के जवाब दे दिए थे.
रितेश ने नेशनल टीवी पर राखी से शादी करने की बात कुबूली थी. लेकिन बिग बॉस में रितेश और राखी हमेशा लड़ते-झगड़ते दिखते थे. फिर शो खत्म होने के बाद राखी ने रितेश से अलग होने का फैसला ले लिया. रितेश पर राखी ने उन्हें धोखा देने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थें. राखी ने रितेश संग अपनी शादी को भी गैर-कानूनी बता दिया था.
आदिल से मिला धोखा?
रितेश संग शादी तोड़ने के बाद राखी की जिंदगी में आदिल दुर्रानी प्यार बनकर आए. राखी ने आदिल के लिए खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया. राखी और आदिल हमेशा एक साथ स्पॉट होते, पैपराजी के सामने एक दूसरे पर प्यार लुटाते. आदिल ने राखी को लग्जरी कार भी गिफ्ट की थी.
प्यार के खूबसूरत रिश्ते के बीच अब अचानक राखी ने आदिल और अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके लोगों के होश उड़ा दिए. राखी ने दावा किया है उन्होंने 7 महीने पहले आदिल संग निकाह किया है. लेकिन आदिल नहीं चाहता था कि दुनिया को पता चले, इसलिए उन्होंने शादी की बात छिपाई. लेकिन अब राखी को लगता है कि आदिल भी उन्हें धोखा दे रहा है. ऐसे में राखी ने दुनिया को अपनी और आदिल की शादी का सच बता दिया, लेकिन ट्विस्ट ये है कि आदिल ने राखी संग अपनी शादी की बात को खारिज कर दिया है. इससे इतना तो साफ है कि राखी की जिंदगी का प्यार एक बार फिर अधूरा रह गया…