रकुल प्रीत सिंह ने मांग में भरा जैकी भगनानी के नाम का सिंदूर, शादी की तस्वीरें वायरल

मनोरंजन

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हो गई, कपल ने गोवा में इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई. इस शादी में दोनों के परिवार संग रिश्तेदार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शामिल हुए. धूमधाम से हुई इस ग्रैंड वेडिंग से कपल के पहले फोटो सामने आ गए हैं. रकुल और जैकी काफी लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे. दोनों को अक्सर डेट्स पर जाते और इवेंट्स में साथ शिरकत करते देखा जाता था. अब दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है रकुल और जैकी की शादी इंटीमेट सेरेमनी में धूमधाम से हुई.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाजों से हुई है. दोनों की आनंद करज और सिंधी सेरेमनी देखने लायक थी. सेरेमनी पूरी होने के बाद कपल पैपराजी से भी रूबरू हुआ.